प्रमोद पासी
उन्नाव, 8 दिसंबर 2025:
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक ढाबे पर छापेमारी के दौरान संचालक व पुलिस टीम के बीच बवाल खड़ा हो गया। संचालक ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाए। फिलहाल शिकायत पाकर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली बांगरमऊ के प्रभारी निरीक्षण अनुराग सिंह और चौकी गंजमुरादाबाद इंचार्ज सतीश द्विवेदी को लाइन हाजिर कर दिया है।
दरअसल हरदोई मार्ग पर ढाबा चलाने वाले अश्विनी सिंह का आरोप है कि अन्य ढाबा संचालक शराब की बिक्री करते है और प्रतिमाह पुलिस को मोटी रकम भी देते हैं। वो न शराब बेचता है न रकम देता है इसलिए पुलिस उससे खुन्नस खाये रहती है। इधर इसी ढाबे पर अवैध शराब बिक्री की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अनुराग सिंह पुलिस बल के साथ छापा मारने पहुंचे पुलिस ने ढाबा संचालक अवधेश सिंह निवासी ग्राम ताजपुर को ढाबा बंद करने का आदेश दिया।
बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस और ढाबा संचालक के बीच तीखी नोंकझोंक हुई जिसके बाद कई उपनिरीक्षक और सिपाही मौके पर पहुंचे गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई ढाबा संचालक का आरोप है कि पुलिस ने लाठियां चलाना शुरू कर दिया और अश्वनी सिंह उनकी पत्नी ममता सिंह उनके बेटों मिहिर सिंह, अवधेश कुमार सिंह को पुलिस ने बेरहमी से पीटा।
आरोप लगाया कि इस हंगामे के वीडियो भी वायरल हुए। पुलिस ने बाद में ढाबा संचालक उसके दो बेटों और एक कर्मचारी को हिरासत में ले लिया। सोमवार सुबह इन चारों पर शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की।घटना के बाद सोमवार सुबह लगभग 11:30 बजे पूरा परिवार उन्नाव जिला अस्पताल पहुंचा, जहां महिला डॉक्टर सहित तीन डॉक्टरों की टीम ने सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण किया।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक अनुराग सिंह व चौकी गंजमुरादाबाद इंचार्ज सतीश द्विवेदी को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं पीड़ित परिवार थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग रखी है।






