
मयंक चावला
आगरा 12 मई 2025:
यूपी के आगरा जिले में सोमवार को थाना जगदीशपुरा के अंदर हंगामा खड़ा हो गया। यहां विवेक कुमार नामक एक अधिवक्ता ने कोर्ट के आदेश पर भी केस दर्ज न करने का आरोप लगाते हुए धरना दे दिया। किरकिरी होते देख थाना प्रभारी ने माफी मांगी और केस दर्ज किया इसके बाद ही धरना खत्म हुआ।
29 अप्रैल को कोर्ट ने दिया था आदेश
अधिवक्ता विवेक कुमार जगदीशपुरा में विक्टोरिया इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के सचिव भी हैं। उन्होंने कॉलेज में फर्जी प्रबंध समिति गठन के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने धारा 156 (3) के तहत मुकदमा दर्ज करने का स्पष्ट आदेश दिया था। 29 अप्रैल को आदेश होने के बाद 15 दिन बीत गए इसके बावजूद थाना जगदीशपुरा पुलिस ने कोर्ट के आदेश को नजरअंदाज करते हुए मुकदमा दर्ज नहीं किया।
कारण जानने पहुंचे वकील ने मुंशी पर लगाया अभद्रता का आरोप
विवेक कुमार का कहना है कि इसी सिलसिले में सोमवार को वो थाने पर पहुंचे तो मुंशी मनोज कुमार ने न केवल बात करने से मना कर दिया बल्कि अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जिससे आहत होकर वकील साहब थाने के अंदर ही धरने पर बैठ गए। यह जानकारी थाना प्रभारी को लगी तो वह थाने पर पहुंच गए और थाना प्रभारी ने माफी मांगते हुए एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद वकील ने धरना समाप्त कर दिया और वहां से रवाना हो गए।






