
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 1 अगस्त 2025 :
यूपी के सुलतानपुर जिले में गुरुवार की रात कादीपुर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने घेराबंदी के बाद हुई मुठभेड़ में तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें दो आरोपियों को पैर में गोली लगी है। दोनों घायल मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं।
कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने मुड़िला बाजार से कादीपुर मार्ग पर इनपुट मिलने के बाद चेकिंग शुरू की थी। इसी दौरान मझगवां गांव के पास उधर से गुजर रहे गौ तस्करों को रुकने का इशारा किया गया। इनके भागने पर पुलिस ने घेराबंदी की। तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाही की, जिसमें दो तस्कर गोली लगने से घायल हो गए।
घायलों में मुजफ्फरनगर निवासी 28 वर्षीय मोहम्मद नावेद और 25 वर्षीय साहिल पुत्र अब्दुल करीम शामिल हैं। पुलिस ने तीसरे तस्कर सुशील उपाध्याय (22) को भी गिरफ्तार किया। सुशील बीरीहाजीपुर, थाना कादीपुर सुलतानपुर का रहने वाला है। पुलिस इनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।