लखनऊ, 30 अक्टूबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महानगर कोतवाली क्षेत्र की पेपर मिल चौकी के प्रभारी (दरोगा) धनंजय सिंह को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दरोगा एक सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी से उसका नाम केस से हटाने के बदले रिश्वत मांग रहा था।
दि हो हल्ला को मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के आलमबाग स्थित ब्रिटिश स्कूल ऑफ लैंग्वेज के संचालक प्रतीक गुप्ता और उनके परिचित रियाज पर उनकी पर्सनल सेक्रेटरी ने कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर सामूहिक दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया था। शिकायत के आधार पर महानगर पुलिस ने केस दर्ज कर मुख्य आरोपी प्रतीक गुप्ता को गिरफ्तार किया था। उसे बाद में जमानत मिल गई।
इसी मामले में दरोगा धनंजय सिंह ने प्रतीक गुप्ता से उसका नाम केस से हटाने के एवज में दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी। प्रतीक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया। बुधवार रात प्रतीक गुप्ता रुपये लेकर पेपर मिल चौकी पहुंचा। जैसे ही दरोगा ने रुपये अपने हाथ में लिए वैसे टीम ने चौकी में ही उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
एंटी करप्शन टीम ने आरोपी दरोगा के खिलाफ अलीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जांच में पता चला है कि आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर का रहने वाला धनंजय सिंह इससे पहले बंगला बाजार पुलिस चौकी पर तैनात था। एंटी करप्शन की कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।






