Uttar Pradesh

धर्म विशेष पर की टिप्पणी, पुलिस ने युवक को भेजा जेल

अशरफ अंसारी

इटावा, 7 फरवरी 2025:

यूपी के इटावा जिले में एक युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए धर्म विशेष पर टिप्पणी कर दी। पुलिस के सोशल मीडिया सेल ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है।

सोशल मीडिया टीम की निगरानी में इंस्टाग्राम पर पकड़ा गया मामला

महाकुंभ को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर लगातार सोशल मीडिया टीम लगातार निगरानी कर रही है। इसी दौरान कोतवाली इटावा क्षेत्र के मोहल्ला धूमनपुरा बजरिया छैराया के रहने वाले गौरव यादव की हरकत जानकारी में आई। उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
इसे आपसी सौहार्द और भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश मानते हुए सोशल मीडिया टीम ने कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने आईटी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत गौरव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गौरव को जेल भेजते हुए पुलिस ने लोगों को सोशल मीडिया पर ऐसी टिप्पणी न करने के लिए आगाह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button