नई दिल्ली, 11 अगस्त 2025:
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 2024 लोकसभा चुनाव में वोट चोरी के आरोपों को लेकर विपक्षी INDIA ब्लॉक ने सोमवार को संसद से चुनाव आयोग तक मार्च निकाला। लेकिन दिल्ली पुलिस ने बीच रास्ते में ही नेताओं को रोक दिया, जिससे माहौल गरमा गया।
मार्च रोके जाने पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव बैरिकेड फांदकर आगे बढ़ गए, जबकि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ताली बजाकर चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी करती दिखीं। इसके बाद विपक्षी सांसदों ने मौके पर ही धरना शुरू कर दिया।
दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव समेत कई सांसदों को हिरासत में लेकर पार्लियामेंट पुलिस स्टेशन पहुंचाया। विपक्ष का आरोप है कि सरकार लोकतांत्रिक विरोध को दबाने की कोशिश कर रही है, वहीं पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मद्देनजर की गई।