लखनऊ, 17 मई 2025:
यूपी सरकार में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पर सपा के मीडिया सेल द्वारा DNA को लेकर एक्स पर की गई पोस्ट से सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है। पहले डिप्टी सीएम ने खुद एक्स पर इस पर कड़ा एतराज जताया इसके बाद तमाम वकील उनके पक्ष में हजरतगंज थाने पहुंच गए। यहां डिप्टी सीएम पर की गई टिप्पणी को अमर्यादित कहते हुए सपा मीडिया सेल पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
सपा के मीडिया सेल ने दी थी डीएनए चेक करवाने की सलाह
दरअसल सपा के मीडिया सेल ने शुक्रवार की रात अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट डाली थी। इसमें डिप्टी सीएम को डीएनए चेक करवाकर उसकी रिपोर्ट सोशल मीडिया पर डालने की सलाह दी गई। यही नहीं कुछ स्थानों का जिक्र कर कहा गया कि रिपोर्ट आने पर उसका मिलान करवाकर सच बताने की बात कही। हालांकि मीडिया सेल ने एक्स की पोस्ट पर क्या क्या कहा उसे शेयर करते हुए डिप्टी सीएम ने अपने एक्स हैंडल से जवाब दिया।
डिप्टी सीएम ने किया कड़ा एतराज, पार्टी के स्तर पर उठाए सवाल
डिप्टी सीएम ने दूसरे दिन शनिवार को इसका जवाब दिया। इसमें सपा मुखिया का नाम लेकर पार्टी की भाषा, ऑफिशियल हैंडल और शब्दों के चयन को लेकर सवाल उठाए। ये भी कहा राजनीति में आरोप प्रत्यारोप चलते रहते हैं लेकिन पार्टी का ये स्तर ठीक नहीं आखिर में डिप्टी सीएम ने ये भी कहा कि क्या डिम्पल जी इस स्त्री विरोधी पतित मानसिकता को स्वीकार करेंगी।
बैकफुट पर आए मीडिया सेल ने डिलीट की पोस्ट
एक्स पर डीएनए को लेकर चल रही ये बहस सियासी हल्कों में सुर्खियां बन गई थी। इसी बीच सपा के मीडिया सेल ने एक्स हैंडल से फिर एक पोस्ट की और कहा कि आप स्वास्थ्य मंत्री हैं, क्या आप DNA लैंग्वेज को समझते हैं? बस इतना ही आपको समझाने और समझने के लिए आपको आपकी भाषा में जवाब दिया गया था। हम तो ट्वीट डिलीट कर दे रहे हैं लेकिन आप आइंदा से ये DNA लैंग्वेज का इस्तेमाल करने से पहले सोचिएगा कि जब आप किसी कांच के ऊपर पत्थर मारते हैं तो पलटकर टुकड़े अपनी ओर भी आते हैं।
वकीलों ने हजरतगंज थाने में दी तहरीर, पुतला फूंकने की चेतावनी दी
एक्स पर छिड़ी ये जंग उस समय मैदान में आ गई जब शनिवार को ही आधा दर्जन वकील हजरतगंज कोतवाली पहुंचे। वकीलों ने समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग करते हुए तहरीर दी। इंदिरानगर निवासी अधिवक्ता अच्युत पांडेय की अगुआई में पहुंचे वकीलों ने सपा मीडिया सेल के पोस्ट को बेहद आपत्तिजनक व अमर्यादित बताया। आरोप लगाया कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, बल्कि उनके माता-पिता के खिलाफ भी अभद्र और अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया है। वकीलों ने तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। इस मामले में भाजपा नेताओं ने पुतला फूंकने की धमकी भी दी है।