
अमित मिश्र
प्रयागराज, 22 मई 2025:
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार से पहलगाम आतंकी हमले के एक माह पूरे होने पर सरकार पर कई सवाल दागे हैं। सांसद ने कहा हमारी सेना के पराक्रम से आतंकी ठिकाने नष्ट हो गए लेकिन घटना के जिम्मेदार आतंकी अभी भी सुरक्षित हैं ऐसा सरकार की लापरवाही से हुआ है।
सांसद प्रमोद तिवारी गुरुवार को अपने आवास पर मीडिया से रूबरू हुए। सांसद ने कहा कि पहलगाम हमले के एक माह के भीतर ही ऑपरेशन सिंदूर हुआ और सुरक्षाबलों ने साहस, संयम और अद्वितीय शौर्य का परिचय दिया। उनकी अचूक निशानेबाजी साहस को पूरा देश नमन करता है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जिस हमले में 26 निर्दोषों की जान गई वो क्रूर आतंकवादी कहां हैं। उनका कोई अता-पता नहीं है। पाकिस्तान सरकार और सेना आतंकवाद को खुला समर्थन देती हैं। ये बात सब जानते हैं खुद भाजपा भी मानती है।
सांसद ने कहा कि पहली भूल पहलगाम में घटना के दिन सुरक्षा को लेकर रही। घटना के दिन वहां एक भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं था। कोई क्विक रिस्पांस टीम सक्रिय नहीं थी। इंटेलिजेंस का ऐसा फेल्योर कैसे हुआ। दूसरी भूल घटना के बाद ये कहकर की गई कि हम आतंकवादी ठिकानों पर हमला करने जा रहे हैं। नतीजा ये हुआ कि जो क्रूर आतंकवादी थे वो बच गए। सरकार की इस चूक से हम अपेक्षित परिणाम नहीं पा सके।






