
प्रयागराज, 19 जुलाई 2025:
यूपी के प्रयागराज जनपद के करछना थाने में तैनात दरोगा (एसआई) अभिनव सिंह को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दरोगा ने जबरन वसूली के एक मामले में एफआईआर से नाम हटाने और धाराएं कमजोर करने के बदले रिश्वत की मांग की थी।
मूल रूप से बलिया जिले के सहतवार क्षेत्र के गांव रजौली निवासी दरोगा अभिनव सिंह करछना थाने में तैनात था। देवरी खुर्द गांव निवासी रवि सिंह ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी कि उसके खिलाफ दर्ज मामले में राहत देने के लिए दरोगा ने 25 हजार रुपये की मांग कर रहा है।
एंटी करप्शन टीम ने शिकायत की सत्यता की जांच के बाद दरोगा को शुक्रवार शाम देवरी खुर्द स्थित शिकायतकर्ता के ईंट भट्टे के पास से रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ प्रयागराज के औद्योगिक थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीम ने आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है, जिससे अन्य पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की भी जांच की जाएगी।