
अमित मिश्र
प्रयागराज, 21 अगस्त 2025 :
यूपी के प्रयागराज जिले के सोरांव थाना क्षेत्र में एक एक महिला ने छह वर्षीय बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना सघनगंज रेलवे स्टेशन के पास हुई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे शवों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।
बताया गया कि गुरुवार की दोपहर सघनगंज रेलवे स्टेशन के पास एक महिला काफी देर से रेलवे ट्रैक के आसपास घूम रही थी। उसके हाथ में एक पॉलिथीन भी थी। जैसे ही ट्रेन वहां से गुजरी, महिला अपने बेटे को साथ लेकर अचानक ट्रैक पर कूद गई। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो मां-बेटे के शव रेलवे लाइन पर पड़े मिले।
सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। हालांकि, अभी तक मृत महिला और उसके बेटे की शिनाख्त नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला बाहर की लग रही थी, क्योंकि इलाके में उसे पहले कभी नहीं देखा गया। इसी आधार पर पुलिस आसपास के थानों से संपर्क कर रही है और गुमशुदगी की तहरीरों को भी खंगाल रही है, ताकि महिला और उसके बेटे की पहचान हो सके। पुलिस फुटेज भी जुटा रही है जिससे ये पता चल सके महिला कैसे और किस तरह से मौके पर पहुंची।






