
नयी दिल्ली, 3 दिसम्बर, 2024 :
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मंगलवार से ओडिशा की पांच दिवसीय यात्रा पर जा रही हैं। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी और पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। यह जानकारी सोमवार को राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई।
विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति अपने दौरे की शुरुआत संथाली लेखक और शिक्षक पंडित रघुनाथ मुर्मू की प्रतिमा के अनावरण से करेंगी। साथ ही वह भुवनेश्वर में ‘आदिम ओवार जरपा जाहेर’ का दौरा भी करेंगी।
4 दिसंबर को राष्ट्रपति मुर्मू पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगी। इसी दिन वह गोपबंधु आयुर्वेद महाविद्यालय की 75वीं वर्षगांठ समारोह और ब्लू फ्लैग बीच पर नौसेना दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगी।
पांच दिसंबर को राष्ट्रपति भुवनेश्वर स्थित ओडिशा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 40वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी और एक न्यायिक परिसर का उद्घाटन करेंगी।
6 दिसंबर को वह अपने जन्म स्थान उपरबेड़ा गांव में छात्रों और स्थानीय निवासियों से संवाद करेंगी। इसके साथ ही, रायरंगपुर के महिला महाविद्यालय में छात्राओं और शिक्षकों से बातचीत करेंगी।
सात दिसंबर को राष्ट्रपति बंगीरिपोसी-गोरुमाहिसानी, बुरामारा-चाकुलिया और बादामपहाड़-केंदुझारगढ़ रेल लाइनों सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी। साथ ही वह रायरंगपुर में एक आदिवासी अनुसंधान और विकास केंद्र, डैंडबोस हवाई अड्डा और उप-विभागीय अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगी।






