
आदित्य मिश्र
अमेठी, 29 अगस्त 2025 :
यूपी के अमेठी जिले में बिहार में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को संग्रामपुर थाने का घेराव किया। थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की।
भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश शुक्ल की अगुवाई में एकजुट हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। थाने आकर कहा कि दरभंगा में विपक्षी नेताओं द्वारा सार्वजनिक मंच से की गई अभद्र टिप्पणी न केवल शर्मनाक है, बल्कि इससे देश की मातृशक्ति का अपमान हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि अशोभनीय भाषा का प्रयोग समाज में वैमनस्य फैलाने और देशभर में आक्रोश भड़काने का काम कर रहा है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि विपक्षी नेताओं ने राजनीति की मर्यादा का उल्लंघन किया है। इस तरह की भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन को चाहिए कि दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करे। ज्ञापन देने वालों में पूर्व मंडल अध्यक्ष विपिन शुक्ला, सदाशिव पांडेय, विजय मिश्रा, विकास पांडेय आदि भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।






