
शिव ओम दीक्षित/ हरेन्द्र दुबे
लखीमपुर/गोरखपुर, 18 जून 2025:
उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन ने आजमगढ़ के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार (द्वितीय) पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता इं. अरुण सचदेव से मारपीट और अभद्रता के आरोप को लेकर मंगलवार को गोरखपुर और लखीमपुर खीरी में ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
गोरखपुर में सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय पर अभियंताओं ने काली पट्टी बांधकर रोष जताया। एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि एक डीएम का इस तरह का व्यवहार संवैधानिक व्यवस्था पर हमला है और इसे किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।
लखीमपुर खीरी में अभियंताओं ने जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से आरोपी डीएम पर एफआईआर दर्ज करने, बर्खास्तगी और पूर्व कार्यशैली की जांच की मांग की। साथ ही सभी शासकीय बैठकों की वीडियोग्राफी कराने और अभियंताओं को अनावश्यक तलब न करने की मांग भी उठाई गई। कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।






