Uttar Pradesh

लखनऊ : आतंकी हमले के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन

लखनऊ, 23 अप्रैल 2025:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को देर शाम तक लखनऊ में विभिन्न संगठनों, व्यापारियों, छात्रों और संत समाज द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। लोगों ने आतंकवाद और उसे समर्थन देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जगह-जगह पुतले जलाए और विरोध मार्च निकाले।

हजरतगंज में व्यापारियों ने निकाला मशाल जुलूस

लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र और चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने हजरतगंज में मशाल जुलूस निकाला। पवन मनोचा, देवेन्द्र गुप्ता, जितेन्द्र सिंह चौहान, मनीष वर्मा, अशोक मोतियानी समेत कई पदाधिकारियों ने शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और हमले की निंदा की।

आतंकवाद के पुतले को पीटा, लगाए नारे

व्यापारियों ने हजरतगंज में आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला लात-घूंसों और चप्पलों से पीटा। इस दौरान ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’, ‘पाकिस्तान होश में आओ’ जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।

छात्र संगठनों और शिक्षा अधिकारियों ने भी जताया विरोध

समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन चौक पर विरोध प्रदर्शन कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। खण्ड शिक्षा अधिकारी संघ ने प्रदेश अध्यक्ष प्रमेन्द्र शुक्ल की अगुवाई में हजरतगंज में प्रदर्शन किया।

हिंदू संगठनों ने किया पुतला दहन और सुंदरकांड पाठ

विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने पाकिस्तान का पुतला जलाया, जबकि अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने गांधी प्रतिमा स्थल पर विरोध दर्ज कराया। आदर्श व्यापारी एसोसिएशन, इंदिरा नगर ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर शांति और समाधान की कामना की।

पुराने लखनऊ में कैंडल मार्च

घंटाघर से रूमी गेट तक कैंडल मार्च निकालकर लोगों ने मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी और आतंकियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की। शहरभर में देर शाम तक विभिन्न संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन, कैंडल मार्च और पुतला दहन का सिलसिला चलता रहा। सभी ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button