अमृतसर, 4 दिसम्बर 2024
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सुखबीर सिंह बादल की हत्या के प्रयास में गोलियां चलाई गईं। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर एक शख्स ने शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर गोलियां चला दीं। मौके पर मौजूद लोगों ने उस व्यक्ति को काबू कर लिया। अकाली नेता भाग्यशाली थे कि वे सुरक्षित बच गए और फिलहाल सुरक्षित हैं। आरोपी के खालिस्तानी समर्थक होने का शक जताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वह बेअदबी मामलों को लेकर सुखबीर बादल से नाराज था। बताया जा रहा है कि पिछले 2 दिनों से स्वर्ण मंदिर आ रहा था। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरपरीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस वहां पर अलर्ट थी। सुखबीर बादल पर फायरिंग की कोशिश की गई है। लेकिन हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। हमलावर के पूछताछ की जा रही है, फिलहाल मामले में पुलिस कार्यवाही जारी है।