Raebareli City

रायबरेली : शहीद चौक पर शिलापट में दर्ज हुए जिले के 54 बलिदानियों के नाम

एडीएम ने किया अनावरण , कहा वर्ष 1947 से लेकर वर्ष 2021 तक देश की सेवा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले 54 बहादुर शहीदों को एक विशिष्ट सम्मान दिया गया है

विजय पटेल

​रायबरेली,10 नवंबर 2025:

देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के मकसद से शहीद चौक पर जिले के 54 शहीदों की याद में शिलापट लगाया गया है। अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थ ने शिलापट का अनावरण किया तो शहीदों के सम्मान में तालियां गूंज उठीं।

​यह शिलापट डिग्री कॉलेज चौराहे के समीप, शहीदों के लिए समर्पित स्थल पर लगाया गया है। ​अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थ ने बताया कि यह स्थल पहले से ही ‘शहीद स्थल’ के रूप में स्थापित है। इस नई पहल के माध्यम से, वर्ष 1947 से लेकर वर्ष 2021 तक देश की सेवा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले 54 बहादुर शहीदों को एक विशिष्ट सम्मान दिया गया है।

​एडीएम ने कहा कि यह पहल हमारी युवा पीढ़ी को उनके बलिदान और शौर्य से अवगत कराने का एक माध्यम है। यह शिलापट आने वाली पीढ़ियों को इन वीरों की गाथाओं की याद दिलाता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button