
लखनऊ,20 मार्च 2025:
रेलवे प्रशासन ने उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में गंगा पुल पर चल रहे इंजीनियरिंग कार्य के कारण गोरखपुर से कानपुर के निर्धारित मार्ग में बदलाव किया है। इस परिवर्तन से यात्रियों को नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। प्रभावित ट्रेनों में 12595, 12571, 19410, 22922, 12511, 12521, 12589, 12591, 15023, 15065, 15067, 20104, 22533, 11080, 12597 एवं 15045 शामिल हैं। साथ ही, बरौनी से चलने वाली 11124 ट्रेन का भी मार्ग परिवर्तित कर छपरा से वाराणसी, प्रयागराज एवं कानपुर सेंट्रल होते हुए नया रास्ता अपनाया गया है। नए मार्ग में ट्रेनों को लखनऊ, आलमनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद एवं अन्य प्रमुख स्टेशनों से गुजरते हुए पारंपरिक रुकावट वाले स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा। प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे यात्रा से पूर्व नवीनतम समय सारिणी की जांच अवश्य करें।






