नितिन द्विवेदी
राजाजीपुरम (लखनऊ), 15 दिसंबर 2025:
राजाजीपुरम व्यापार मंडल के त्रैवार्षिक चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन बाजार क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला। गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकालते हुए 10 प्रत्याशियों ने अपने-अपने पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए।
28 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर शैलेष बाजपेई शीलू ने नामांकन किया। महामंत्री पद के लिए संजीव चंदानी और जफरूल खांन मैदान में हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रजत अग्रवाल, उपाध्यक्ष पद पर महीप अग्रवाल और रूपेश प्रजापति, कोषाध्यक्ष पद पर अंकित बाजपेई व आदी गुप्ता, संगठन मंत्री पद पर दीपक कुमार तथा संयुक्त मंत्री पद पर मोहम्मद सलमान ने नामांकन किया।
मुख्य चुनाव अधिकारी अखिलेश जायसवाल, डॉ. दिनेश माथुर, शमशेर अली और कुलदीप रस्तोगी ने बताया कि इस बार व्यापार मंडल चुनाव में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से एक प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। कुल 12 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।
चुनाव अधिकारियों के अनुसार वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रजत अग्रवाल, संगठन मंत्री पद पर दीपक कुमार और संयुक्त मंत्री पद पर मोहम्मद सलमान का निर्विरोध चुना जाना तय है। उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया के दौरान पूर्व राज्यसभा सदस्य कुसुम राय भी मौजूद रहीं।






