Raebareli City

राणी सती दादी जी का दरबार सजा…महिलाओं ने निकाली चुनरी यात्रा

विंटेज कार में रानी सती दादी की झांकी सजाई गई थी, यात्रा की भव्यता का आलम यह था कि जब इसका एक सिरा अस्पताल चौराहे पर था, तो दूसरा सिरा सुपर मार्केट पर दिखा

विजय पटेल

रायबरेली, 14 नवंबर 2025:

अखिल भानरतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल द्वारा मां नारायणी सेवा समिति के द्वारा आयोजित राणी सती दादी जी की स्मृति में पहले चुनरी महोत्सव की यात्रा का स्वागत प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता के नेतृत्व में घंटाघर चौराहे पर किया गया।

राणी सती दादी के भजनों का गुणगान करती लगभग 500 फीट लंबी चुनरी को लेकर नाचती गाती महिलाओं पर मंडल के पदाधिकारी के द्वारा पुष्प वर्षा कर मिठाई का वितरण किया गया। यात्रा के दौरान बाराबंकी से आई विंटेज कार में रानी सती दादी का भव्य दरबार सजा था। यात्रा की भव्यता का आलम यह था कि जब इसका एक सिरा अस्पताल चौराहे पर था, तो दूसरा सिरा सुपर मार्केट तक पहुँच चुका था।

इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष प्रभाकर गुप्ता जिला संरक्षक संदीप जैन महेंद्र अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता जिला मंत्री शिखर श्रीवास्तव पुरुषोत्तम गुप्ता गोपाल नारायण अग्रवाल आशीष जैन और शैलेंद्र अग्निहोत्री आदि लोग इस भव्य यात्रा के शुभारंभ में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button