
हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर, 31 मार्च:
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर सदर सांसद और अभिनेता रवि किशन शुक्ला ने आज एक प्रेस वार्ता के दौरान हाल ही में वायरल हुए वीडियो और सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने बताया कि आमिर खान की फिल्म “लापता लेडीज” के ऑडिशन का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह स्वयं आमिर खान द्वारा जारी किया गया था। रवि किशन ने कहा, “वीडियो मुझे अच्छा लगा, इसलिए मैंने उसे शेयर किया था। यह आमिर खान का बड़प्पन है कि उन्होंने मुझे इस फिल्म में कास्ट किया।”
इसके साथ ही रवि किशन ने हाल ही में मिले पुरस्कार पर भी खुशी जताई। उन्होंने कहा, “36 सालों के लंबे इंतजार के बाद मुझे कोई पुरस्कार मिला है, यह मेरे लिए गर्व की बात है।”
रवि किशन ने अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह अजय देवगन के साथ ‘सॉन ऑफ सरदार 2’ कर रहे हैं, जो जल्द ही रिलीज होगी। इसके अलावा, प्रसिद्ध सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ पर आधारित एक फिल्म भी बनकर तैयार होने वाली है।
नवरात्र में मांस की दुकानों को बंद रखने के मुद्दे पर रवि किशन ने कहा कि यह सभी का त्योहार है और इसे सम्मान देना चाहिए। उन्होंने कहा, “हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय इसके लिए स्वेच्छा से तैयार हैं। केवल विरोधियों का आईटी सेल माहौल खराब करने की कोशिश करता है। योगी जी के नेतृत्व में कुंभ और ईद दोनों शांति से संपन्न हुए।”
सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए रवि किशन ने कहा, “पता नहीं कैसे उनको गाय और भैंस से दुर्गंध आने लगी। जबकि गाय और गोबर तो यदुवंशियों की पहचान है।”
वक्फ बोर्ड से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि इसे लेकर जल्द ही संसद में चर्चा की जाएगी।