
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 27 जनवरी 2025:
यूपी का वाराणसी जिला काशी विश्वनाथ के दर्शन की लालसा लेकर आये भक्तों से पट गया है। सड़कों पर तिल रखने की जगह भी नहीं बची है। भीड़ नियंत्रण की कोशिश में पुलिस को भी पसीना छूट रहा है।
तीर्थराज प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होकर श्रद्धालु घर लौटने से पहले आसपास व दूरदराज कोई भी धार्मिक स्थान पर जाने का मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। वहीं मौनी अमावस्या नजदीक आने की वजह से भी संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है।ऐसे में सोमवार के दिन महादेव की नगरी काशी आने वालों का रिकार्ड भी टूट गया। आलम यह है कि भीड़ ने शहर को जाम कर दिया है। शहर की सड़कें और गलियां पूरी तरह से भर गई हैं। शहर में पैदल चलने की जगह भी नहीं बची है। शहर में वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है, लेकिन फिर भी भीड़ बेकाबू होती जा रही है।
गंगा के तटों पर दिखा श्रद्धालुओं का सैलाब
गंगा घाट जाने वाली सड़क पूरी तरह से श्रद्धालुओं से पट गई है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सड़कों पर लोगों को सैलाब सा आ गया है। हर कोई गंगा में स्नान करना चाहता है, लेकिन भीड़ में आगे बढ़ने की भी जगह नहीं बची है। इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है, लेकिन वो कारगर नहीं हो पा रही है।






