विजय पटेल
रायबरेली, 1 जनवरी 2026:
शहर के खाली सहाट मोहल्ले में स्थित करीब 200 साल पुराने प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य अब पूरा हो गया है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने मंदिर पहुंचकर कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर जनकल्याण की कामना की।
नगरपालिका परिषद रायबरेली द्वारा इस प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार वंदन योजना के तहत कराया गया है। लगभग 50 लाख रुपये की लागत से मंदिर की चारदीवारी, सौंदर्यीकरण और परिसर में वृक्षारोपण कराया गया है। लंबे समय से मरम्मत न होने के कारण मंदिर की हालत जर्जर हो गई थी, जिसे देखते हुए इसका कायाकल्प कराया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यों की गुणवत्ता को देखा और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। पूजा-अर्चना के बाद जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने मंदिर परिसर में मौजूद जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। Latest News 2026
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सन्हा सहित नगर पालिका के अधिकारी और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। बताया गया कि जीर्णोद्धार पूरा होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है और श्रद्धालुओं को अब बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।






