BiharPolitics

RJD बिहार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेगी!, SIR को लेकर राज्य में तेज हुई जंग

पटना, 25 जुलाई 2025

बिहार में मतदाता सूची को लेकर मचे बवाल में अब राजद नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग और बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर एक चौकाने वाली टिप्प्णी की है। दरअसल बीते गुरूवार को मतदाता सूची के विशेष व्यापक पुनरीक्षण (एसआईआर) की निंदा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि इस मामले में जल्द की कोई उचित कार्रवाई नहीं की जाती तो वो आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे क्योंकि अब हमारे पास कोई दूसरा विकल्प ही नहीं बचा है।

मानसून सत्र के अंतिम दिन राज्य विधानसभा के बाहर पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर सरकार के “राजनीतिक उपकरण” के रूप में काम करने का आरोप लगाया।


चुनाव आयोग जानबूझकर विपक्ष, खासकर राष्ट्रीय जनता दल को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाया कि पुनरीक्षण के बहाने राजद के मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं।

विशेष समग्र मतदाता पुनरीक्षण एक साज़िश है। पुनरीक्षण के बहाने राष्ट्रीय जनता दल के पारंपरिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। ऐसा करके यह संदेह पैदा होता है कि भारत का चुनाव आयोग सत्ताधारी दल की कठपुतली की तरह काम कर रहा है। इस पर भी सत्र में चर्चा हुई। आयोग हमारे मतदाताओं को निशाना बनाकर उनके नाम मतदाता सूची से हटा रहा है, और इन्हीं सब को देखते हुए तेजस्वी यादव ने चिंता जताई है कि चुनाव कराना बेमानी लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button