Uttrakhand

उत्तराखंड में रोपवे क्रांति : केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे को मंजूरी, 49 प्रोजेक्ट्स प्रस्तावित

देहरादून, 15 मार्च 2025:

उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने और कठिन पहाड़ी मार्गों को सुगम बनाने के लिए राज्य सरकार तेजी से रोपवे नेटवर्क विकसित करने की दिशा में कार्य कर रही है। हाल ही में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है। इन दोनों परियोजनाओं के लिए 6811 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

केदारनाथ रोपवे : अक्टूबर से होगा निर्माण कार्य शुरू

केदारनाथ धाम तक पहुंच को आसान बनाने के लिए सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 13 किलोमीटर लंबा रोपवे बनाया जाएगा। इसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा।

पहला चरण : गौरीकुंड से केदारनाथ (9.7 किमी)
दूसरा चरण : सोनप्रयाग से गौरीकुंड (3.3 किमी)

इस प्रोजेक्ट की निविदा प्रक्रिया 19 मार्च 2025 तक पूरी होने की उम्मीद है, जिसके बाद अक्टूबर 2025 से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

हेमकुंड साहिब रोपवे : श्रद्धालुओं का सफर होगा आसान

सिख धर्म के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब तक जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब तक रोपवे बनाने की मंजूरी मिली है। इससे श्रद्धालुओं का सफर और आसान होगा।

पर्यटन को बढ़ावा देने और ट्रांसपोर्टेशन सुविधाओं को विकसित करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने केंद्र सरकार को 49 रोपवे प्रोजेक्ट्स का प्रस्ताव भेजा था। इनमें से दो परियोजनाओं को मंजूरी मिल गई है, जबकि अन्य 46 परियोजनाओं की प्रक्रियाएं अलग-अलग चरणों में हैं।

प्रमुख रोपवे प्रोजेक्ट्स की वर्तमान स्थिति

निर्माणाधीन : देहरादून-मसूरी रोपवे, जानकीचट्टी-यमुनोत्री धाम रोपवे, तुलीगढ़-पूर्णागिरी रोपवे।

निविदा प्रक्रिया जारी : काठगोदाम बस स्टैंड-हनुमान गढ़ी मंदिर रोपवे

फीजिबिलिटी स्टडी पूरी : विश्वनाथ टेंपल-वरुणावत टॉप (1.50 किमी), बारसू/रैथल- दायरा बुग्याल (4.0 किमी), पंचकोटी- बौराड़ी (3.17 किमी), बलाती बेंड- खालिया टॉप (6.0 किमी)।

डीपीआर तैयार : काठगोदाम-नैनीताल रोपवे

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

उत्तराखंड सरकार का लक्ष्य राज्य में रोपवे का व्यापक नेटवर्क तैयार करना है ताकि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को सुविधाजनक परिवहन व्यवस्था मिल सके।
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के निदेशक (अवस्थापना) ले. कमांडर दीपक खंडूरी ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में रोपवे निर्माण के लिए पर्वतमाला योजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग लॉजिस्टिक प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल) द्वारा इन प्रोजेक्ट्स को विकसित किया जा रहा है। उत्तराखंड में रोपवे परियोजनाओं का यह विस्तार राज्य की पर्यटन अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button