लखनऊ, 20 जून 2025:
यूपी के 75 जिलों का जायजा लेने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (पीजीआई-डी) रिपोर्ट 2023-24 आ गई है। इसमें गौतमबुद्धनगर जिले ने स्कूली शिक्षा व्यवस्था में पहला स्थान हासिल किया है वहीं झांसी व वाराणसी ने टॉप थ्री जिलों में जगह बनाई है। यूपी की राजधानी लखनऊ टॉप 10 में भी जगह नहीं पा सकी।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूली शिक्षा व्यवस्था को विभिन्न बिंदुओं पर कसौटी पर परखा था। इस मूल्यांकन में लर्निंग आउटकम, डिजिटल पठन-पाठन, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि को शामिल किया गया। सभी जिलों का मूल्यांकन करने के बाद 2023-24 सत्र की परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (पीजीआई डी) रिपोर्ट जारी की गई है।
मंत्रालय की जारी रिपोर्ट में सभी 75 जिलों की स्थिति दर्ज है। 2023-24 की रिपोर्ट में गौतमबुद्धनगर पहले, झांसी दूसरे, वाराणसी तीसरे, गाजियाबाद चौथे, कानपुर देहात 5वें, फतेहपुर छठें, चित्रकूट सातवें, गोरखपुर 8वें, बागपत नौवें, फैजाबाद 10वें व लखनऊ 12वें स्थान पर रहा है। फिलहाल रिपोर्ट में शिक्षा में सुधार को लेकर सभी को रोडमैप भी दिया गया है वहीं डिजिटल संसाधनों से पढ़ाई में सुधार कैसे होगा, इसके भी सुझाव दिए गए हैं।