मयंक चावला
आगरा,22 अप्रैल 2025:
यूपी के आगरा के थाना शमशाबाद क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक्टिवा सवार एक महिला की जलकर मौत हो गई, जबकि उसकी देवरानी गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा सैया–इरादत नगर मार्ग पर बीकापुर नहर के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी में आग लग गई और उस पर बैठी महिला रेनू (निवासी भीखनपुर, टूंडला) जिंदा जल गई। पीछे बैठी मंजू किसी तरह गिरकर बच गई, लेकिन वह बुरी तरह झुलस गई। उसे गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के तुरंत बाद स्कूटी आग की लपटों में घिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाई गई। बताया गया कि दोनों महिलाएं आपस में जेठानी-देवरानी थीं और आगरा किसी पारिवारिक कार्य से लौट रही थीं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक के नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है। मामले की जांच जारी है।