CrimeUttar Pradesh

स्कॉर्पियो सवार ने रोड पर की ई रिक्शा ड्राइवर की हत्या… थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन

अनमोल शर्मा

मेरठ, 14 जून 2025:

यूपी के मेरठ जिले में परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड पर देर रात हंगामा खड़ा हो गया। यहां स्कॉर्पियो सवार ने मामूली बात को लेकर ई रिक्शा ड्राइवर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। ड्राइवर की मौत हो गई वहीं नाराज भीड़ ने स्कॉर्पियो सवार की जमकर धुनाई कर दी। पुलिस किसी तरह उसकी जान बचाकर थाने ले आई। इधर घटना से नाराज परिजनों ने थाने के सामने ड्राइवर का शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने इन्हें जांच व सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह मनाया।

वाहनों में टक्कर होने के बाद हाथापाई हुई फिर लोहे के रॉड से किया हमला

रिठानी जीवनपुरी में रहने वाला 49 वर्षीय नरेश ई-रिक्शा चलाकर परिवार पालता था। शुक्रवार रात वो ई-रिक्शा से रिठानी पीर के पास निर्माणाधीन पुलिया से गुजर रहा था। इसी दौरान श्रद्धापुरी सेक्टर-3, कंकरखेड़ा निवासी शिक्षक सरदार निरवैर सिंह अपनी स्कॉर्पियो से परिवार के साथ लौट रहे थे। बताया गया कि निरवैर परिवार संग मूवी देखकर घर लौट रहा था। इसी दौरान पुलिया के पास स्कॉर्पियो और ई-रिक्शा की मामूली टक्कर हो गई। नरेश और निरवैर में कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई। आरोप है कि गुस्साए निरवैर सिंह ने स्कॉर्पियो से लोहे की रॉड निकाली और नरेश के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। सिर में गंभीर चोट लगने से नरेश वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में नरेश को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भीड़ से पिट रहे स्कॉर्पियो सवार को बचाकर थाने लाई पुलिस, हत्या का केस दर्ज

मौके पर गुस्साए लोगों ने आरोपी निरवैर सिंह की सड़क पर ही जमकर पिटाई कर दी। पुलिस किसी तरह आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर थाने लाई। मृतक नरेश के परिजन और स्थानीय पार्षद भी मौके पर पहुंच गए। नाराज परिजनों ने परतापुर थाने के सामने शव रखकर सड़क पर प्रदर्शन किया। परिजन आरोपी पर हत्या की धाराओं में कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस और परिजनों के बीच काफी देर तक तनातनी रही। फिलहाल एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मौके पर आक्रोशित लोगों को समझाया और निष्पक्ष जांच व सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने वाहनों को भी जब्त कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button