
ग्रेटर नोएडा, 4 मई 2025:
यूपी के ग्रेटर नोएडा इलाके के रबूपुरा में पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के घर में एक युवक घुस गया। आरोप है कि युवक ने उसका गला दबाया और थप्पड़ भी मारे फिलहाल शोर शराबा होने पर आसपास के लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। संदिग्ध का कहना था कि सीमा ने उस पर काला जादू किया है जबकि पुलिस उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं बता रही है।
पहलगाम आतंकी घटना के बाद मुल्क वापसी को लेकर चर्चा में है सीमा हैदर
बता दें पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर रबूपुरा में पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर सचिन मीणा के साथ रहती है। वो मई 2023 में कराची में अपने पति को छोड़कर नेपाल के रास्ते यहां आई थी। पबजी गेम के जरिये सचिन मीणा से प्यार हुआ फिर शादी भी हो गई। यहां उसने एक बेटी को जन्म भी दिया है। गत 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी घटना के बाद पाकिस्तानियों को उनके मुल्क वापस भेजे जाने पर सीमा हैदर का मामला फिर चर्चा में हैं।
गुजरात के तेजस के रूप में हुई संदिग्ध की पहचान

फिलहाल शनिवार की शाम उनके रबूपुरा स्थित घर में एक संदिग्ध व्यक्ति जबरन घुस गया कोई कुछ समझ पाता इससे पहले उसने सीमा को कई थप्पड़ जड़ दिए। सीमा शोर करने लगी तो संदिग्ध ने उसका गला दबाना शुरू कर दिया। इससे पहले बात आगे बढ़ती लोग जमा हो गए और उसे पकड़ लिया। सूचना पाकर रबूपुरा थाने की पुलिस भी पहुंच गई। पूछताछ में उसकी पहचान गुजरात के सुरेंद्र नगर निवासी तेजस के रूप में हुई।
पुलिस ने बढ़ाई सीमा के घर की सुरक्षा
उसने पुलिस को बताया कि सीमा ने उस पर काला जादू करवा दिया इसलिए वो उसके प्यार में पड़कर यहां आ गया। इधर उधर की बातें सुन पुलिस उसे मानसिक रोगी बता रही है। पुलिस मामले की तह में जाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल सीमा के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।






