CrimeDelhi

दिल्ली में सीरियल किलर 24 साल बाद गिरफ्तार, टैक्सी चालकों को निशाना बनाकर करता था हत्या

नई दिल्ली, 6 जुलाई 2025

दिल्ली क्राइम ब्रांच को सीरियल किलर के एक मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीते करीब 24 साल से फरार चल रहे एक ‘सीरियल किलर’ को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी की जानकारी खुद पुलिस ने दी। जानकारी अनुसार  आरोपी लांबा सीरियल किलर ने कैब ड्राइवरों को निशाना बनाकर उनकी हत्या की थी। उस पर एक गिरोह चलाने का आरोप है जिसने दिल्ली और उत्तराखंड में कई हत्याएं की हैं।

लांबा और उसके तीन साथी टैक्सी चालकों को निशाना बनाते थे और ग्राहक बनकर उनकी हत्या कर देते थे। सवारी बुक करने के बाद, गिरोह ड्राइवरों को उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में दूरदराज के इलाकों में ले जाता था। गिरोह ड्राइवरों को बेहोश कर देता था, उनका गला काट देता था और उनके शवों को गहरी खाई में फेंक देता था। चोरी की गई गाड़ियों को नेपाल में तस्करी करके बेचा जाता था।

अधिकारियों ने एक शव बरामद किया है। कम से कम तीन पीड़ितों के अवशेष अभी तक नहीं मिले हैं। अधिकारियों को डर है कि पिछले कुछ सालों में कई कैब ड्राइवरों के लापता होने के पीछे इस गिरोह का हाथ हो सकता है। पुलिस ने बताया कि लांबा पिछले 10 सालों से नेपाल में छिपा हुआ है। लांबा का दिल्ली और ओडिशा में हत्या, ड्रग तस्करी और जबरन वसूली का रिकॉर्ड है।

वह 2001 से आपराधिक गतिविधियों में शामिल है। उसका एक साथी धीरेंद्र दिलीप पांडे पहले ही गिरफ्तार हो चुका है, जबकि गिरोह का एक अन्य सदस्य धीरज फरार है। जांच जारी है। पुलिस अजय लांबा से जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button