Uttar Pradesh

PM मोदी के बर्थडे पर सेवा पखवाड़ा : योगी ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन, डिप्टी CM पाठक ने लगाई झाड़ू

लखनऊ, 17 सितंबर 2025:

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा सेवा पखवाड़ा मना रही है। पार्टी की ओर से विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया। उन्होंने हजरतगंज के जीपीओ पार्क में पीएम मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। दूसरी तरफ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने झाड़ू लगाकर सफाई की।

मोदी की जीवन यात्रा हर भारतीय के लिए प्रेरणादायी : योगी

इस दौरान योगी ने कहा कि मोदी की जीवन यात्रा हर भारतीय के लिए प्रेरणादायी है। सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य प्रधानमंत्री के विजन 2047 को जन-जन तक पहुंचाना है। बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में स्वच्छता, स्वास्थ्य, पोषण और जनजागरूकता से जुड़े विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महिलाओं और जरूरतमंदों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच व उपचार, हर जिले में स्वास्थ्य शिविर, जनजागरूकता रैलियां और स्वच्छता अभियान चलेंगे। खादी वस्त्रों के प्रचार-प्रसार और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ODOP प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह अभियान महात्मा गांधी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तक चलेगा और देश की विरासत, स्वच्छता और आत्मनिर्भरता के संकल्प को मजबूत करेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए अयोध्या में श्रीरामलला की स्थापना, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण और कोविड प्रबंधन को महत्वपूर्ण मील के पत्थर बताया।

डिप्टी सीएम ने वाल्मीकि चौक पर की सफाई

कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना मौजूद रहे। दूसरी तरफ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के वाल्मीकि चौक पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की और वाल्मीकि प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी इस अवसर पर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button