लखनऊ, 25 सितंबर, 2024
लखनऊ कृष्णानगर और मड़ियांव इलाके में हुए अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। कृष्णानगर में न्यू सिंधु नगर निवासी 22 वर्षीय ऋतिक देर रात दोस्त के साथ बाइक से घर जा रहे थे। पकरी पुल के पास सामने से दूसरे बाइक सवार को बचाने में ऋतिक की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों
गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां ऋतिक की सोमवार देर रात मौत हो गई।
वहीं, फैजुल्लागंज निवासी 37 वर्षीय आशीष शर्मा शनिवार दोपहर बाइक से बंथरा के हरौनी से आ रहे थे। आइआइएम रोड पर तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। ट्रामा सेंटर में सोमवार देर शाम उनकी मौत हो गई।