Lucknow City

15 से 25 दिसंबर तक होगा शिव महापुराण कथा महोत्सव…रुद्र भैरव महायज्ञ से होगा शुभारंभ

आशियाना सेक्टर-एफ में शिवाचार्य प्रशांत प्रभु जी महाराज करेंगे कथा व महायज्ञ, सुरक्षा, पार्किंग और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए व्यापक इंतज़ाम रहेंगे

देवेंद्र प्रताप सिंह

सरोजनीनगर (लखनऊ), 8 दिसंबर 2025:

राजधानी लखनऊ स्थित आशियाना का सेक्टर -एफ आगामी श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव का साक्षी बनेगा। महोत्सव का शुभारंभ रुद्र भैरव महायज्ञ से होगा। महायज्ञ में राष्ट्र रक्षा की कामना व आतंकवाद निवारण के लिए आहुति दी जाएगी। 25 दिसंबर तक चलने वाले महोत्सव में आसपास जिलों से भी श्रद्धालु पहुंचेंगे।

महोत्सव के आयोजन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा, व्यवस्थाओं और तैयारियों की जानकारी साझा की गई। आयोजन समिति ने बताया कि 15 से 25 दिसंबर तक शिवाचार्य वेदांत शिरोमणि प्रशांत प्रभु जी महाराज के सानिध्य में कथा व यज्ञ का आयोजन चलेगा।

शिवाचार्य, वेदांत शिरोमणि प्रशांत प्रभु जी महाराज ने बताया कि इसका उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक जागरण, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्र रक्षा के संकल्प को सुदृढ़ करना है। कथा के दौरान आयोजित होने वाले महायज्ञ में विद्वान आचार्य वेद-मंत्रोच्चार के साथ राष्ट्र रक्षा, लोककल्याण और विश्व शांति की प्रार्थनाएं करेंगे।

इसमें लखनऊ सहित आसपास के जिलों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इसी को देखते हुए कथा स्थल पर सुरक्षा, पार्किंग व श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों का खास ख्याल रखा जाएगा ताकि सभी भक्त बिना किसी असुविधा के कार्यक्रम में शामिल हो सकें। आयोजन समिति ने सभी धर्मप्रेमियों से शांतिपूर्ण, भक्तिभावपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की है, जिससे यह आध्यात्मिक महोत्सव सभी के लिए प्रेरणादायक और यादगार बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button