Uttar Pradesh

लखनऊ में दिलदहला देने वाली घटना : दामाद ने सास-ससुर की चाकू से गोदकर की हत्या, पत्नी भी घायल

लखनऊ, 3 जुलाई 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के आलमबाग इलाके में बुधवार रात एक दिलदहला देने वाली वारदात में दामाद ने अपनी सास और ससुर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना उस समय हुई जब आरोपी अपनी पत्नी से बात करने के इरादे से ससुराल पहुंचा था। विवाद बढ़ने पर उसने चाकू निकालकर हमला कर दिया।

ससुराल में वारदात, आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़ा

पुलिस के अनुसार आरोपी युवक की पहचान निशातगंज निवासी जगदीप सिंह के रूप में हुई है। विवाद के चलते जगदीप की पत्नी पूनम तीन वर्षीय बेटे के साथ अप्रैल माह से अपने मायके में रह रही थी। बातचीत की कोशिश में वह बुधवार रात गढ़ी कनौरा स्थित ससुराल पहुंचा, जहां पूनम ने बात करने से इनकार कर दिया।

इससे नाराज होकर जगदीप ने पूनम की पिटाई कर दी। पूनम के माता-पिता ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो गुस्साए जगदीप ने चाकू से उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना में पूनम के पिता अनंतराम (75) और मां आशा देवी (73) गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय दोनों ने दम तोड़ दिया। पूनम को भी चोटें आई हैं। उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

पहले ससुर पर किया हमला, बचाने में सास की गई जान

शुरुआती जांच में सामने आया है कि जगदीप ने सबसे पहले अनंतराम पर हमला किया। उनकी चीख सुनकर आशा देवी बचाने दौड़ीं लेकिन हमलावर ने उन पर भी कई वार किए। स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी को मौके पर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

हत्या के इरादे से लाया था चाकू!

पुलिस छानबीन में पता चला कि आरोपी वारदात को अंजाम देने की पूरी योजना बनाकर आया था। उसने बैग में पहले से चाकू रखा हुआ था। मौके की तलाश में वह घर पहुंचा और बहस होते ही हमला कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरपीएफ से रिटायर्ड थे अनंतराम, शिक्षिका है पूनम

अनंतराम रेलवे सुरक्षा बल से सेवानिवृत्त थे। आरोपी की पत्नी पूनम एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं। पूनम और जगदीप के दो बेटे हैं। घटना के समय उनका छोटा बेटा सनवीर (3 वर्ष) घर पर ही मौजूद था। घटना के बाद वह गहरे सदमे में है। बड़ा बेटा जम्मू में अपनी मौसी कंचन के पास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button