नई दिल्ली, 22 अक्टूबर 2025:
फिल्म इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है। प्रसिद्ध सिंगर और एक्टर ऋषभ टंडन का बुधवार को दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे करीब 35 साल के थे। अपने ‘इश्क फकीराना’ जैसे soulful गानों से लोकप्रियता पाने वाले ऋषभ को संगीत जगत में ‘फकीर’ नाम से जाना जाता था।
ऋषभ ने न केवल अपनी गायकी से बल्कि फिल्मों में अपनी अदाकारी से भी एक अलग पहचान बनाई थी। उन्होंने ‘फकीर: लिविंग लिमिटलेस’ और ‘रशना: द रे ऑफ लाइट’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का हुनर दिखाया।
उनके चर्चित गानों में ‘ये आशिकी’, ‘चांद तू’, ‘धू धू कर के’ और ‘फकीर की जुबानी’ शामिल हैं, जिन्हें युवाओं के बीच खासा पसंद किया गया।
बताया जा रहा है कि ऋषभ अपनी रूसी मूल की पत्नी ओलेस्या नेडोबेगोवा के साथ मुंबई में रहते थे। वे दिवाली का त्योहार मनाने दिल्ली आए थे, जहां यह हादसा हुआ। परिवार ने इस कठिन समय में मीडिया और प्रशंसकों से गोपनीयता बनाए रखने की अपील की है।
अपने करियर के दौरान ऋषभ टंडन ने संगीत और अभिनय के जरिए अपनी एक अनोखी पहचान बनाई, वहीं उनकी निजी जिंदगी भी चर्चा में रही। खासकर अभिनेत्री सारा खान के साथ उनकी अफवाहों को लेकर।
ऋषभ टंडन का अचानक यूं दुनिया छोड़ जाना, फैंस और फिल्म इंडस्ट्री दोनों के लिए एक गहरा झटका है। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं… “फकीर चला गया, मगर उसकी आवाज़ हमेशा दिलों में गूंजती रहेगी।”






