सीतापुर, 4 जुलाई 2025:
यूपी के सीतापुर जिले छुट्टी के बाद छात्रों को घर छोड़ने जा रही पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा के स्कूल की बस रोड क्रॉस कर रहे एक बच्चे को बचाने में पलट गई। हादसे में उस बच्चे की नीचे दबकर मौत हो गई जबकि कई छात्र घायल हो गए।
महमूदाबाद के गोडैचा चौराहा पर सपा सरकार में मंत्री रहे नरेन्द्र वर्मा का सरदार वल्लभ भाई पटेल कन्या शिक्षण संस्थान है। शुक्रवार की दोपहर स्कूल की बस छात्रों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान
थानगांव के सुजातपुर गांव के पास बस रोड क्रॉस कर रहे बच्चे को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गई। इसकी चपेट में आकर ललकपुरवा गांव में रहने वाला 8 साल शहनवाज आ गया। बस के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई।
वहीं बस पर सवार छात्र भी घायल हो गए। इन्हें रेउसा सीएचसी भेजा गया। हादसे के बाद पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा ने अपने फेसबुक अकाउंट से शोक व्यक्त किया। वहीं पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद करने की बात कही।