
लखनऊ, 11 मार्च 2025:
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखीमपुर में भरे बाजार हुई हत्या की वारदात को लेकर एक बार फिर सरकार पर सवाल दागे हैं।
कहा- सरकार का कोई बयान आएगा
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी में हुई घटना पर अपने एक्स अकाउंट पर कहा है कि इस हत्या के खिलाफ सरकार का कोई बयान आएगा क्या। उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ हॉस्पिटल में रोते बिलखते मृतक के परिजनों का वीडियो भी पोस्ट किया। अखिलेश यादव ने इससे पूर्व सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या पर भी टिप्पणी करते हुए कहा था कि मृतक के परिवार को एक करोड़ मुआवजा दिया जाए और आरोपियों को दंड देकर सच्चा न्याय भी हो।
