
हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर,21 अप्रैल 2025:
गोरखपुर में सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की। सपाइयों ने जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित किया, जिसमें अखिलेश यादव की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की गई है।
पूर्व महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम ने जानकारी देते हुए कहा कि अखिलेश यादव को जान से मारने और जीभ काटने जैसी गंभीर धमकियाँ दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि लगातार उनके खिलाफ साजिशें रची जा रही हैं, जिससे उनकी जान को खतरा है। ऐसी स्थिति में सपा कार्यकर्ताओं की यह मांग है कि अखिलेश यादव को एक बार फिर एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) की सुरक्षा प्रदान की जाए।
इस ज्ञापन के माध्यम से सपा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सुरक्षा बहाल नहीं की गई और कोई अनहोनी होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मौजूदा सरकार की होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता कीर्ति निधि पांडेय, राहुल गुप्ता सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
मीडिया से बात करते हुए जियाउल इस्लाम ने दोहराया कि यह सिर्फ एक राजनीतिक दल के नेता की नहीं, बल्कि एक जनप्रिय नेता की सुरक्षा का मामला है, जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।






