
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 30 सितंबर 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले में सहजनवां थाना क्षेत्र के भगौरा गांव में धर्मांतरण कराने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि ये दोनों बीमारी ठीक करने का बहाना बनाकर ग्रामीणों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए उकसातीं थीं। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

गिरफ्तार महिलाओं की पहचान लक्ष्मी यादव और रोशनी के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से बाइबिल, मसीही गीत पुस्तक, कुछ फोटो, पुरानी डायरी (जिसमें हिंदी और अंग्रेजी में तंत्र लिखे थे) और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। दरअसल भगौरा गांव में एक घर पर एक श्रृंगार भवन व सिलाई सेंटर का बोर्ड लगा है। इसी घर में रविवार को लक्ष्मी यादव प्रार्थना सभा करा रही थी। इसमें ग्रामीणों को धर्म बदलने की सलाह दी जा रही थी। सूचना पाकर विहिप पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और विरोध जताया। इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं से कहासुनी भी हुई। इसके बाद पुलिस पहुंची और चार लोगों को हिरासत में लिया।
संतकबीरनगर निवासी सौरभ जायसवाल ने एफआईआर दर्ज कराकर आरोप लगाया कि लक्ष्मी यादव समेत चार-पांच लोग अब तक 100 से अधिक ग्रामीणों को दवा और इलाज का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर चुके हैं। विरोध होने पर गाली-गलौज भी की गई। एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों पर उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दो महिलाओं को जेल भेजा गया है। वहीं, खुफिया विभाग भी इस प्रकरण की जांच में जुट गया है।






