
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 8 मई 2025:
यूपी के सुल्तानपुर जिले में बुधवार देर रात तेज आंधी ने कहर बरपाया। लखनऊ-बलिया हाईवे पर जयसिंहपुर क्षेत्र के बरौंसा के पास एक चलती बोलेरो पर पाकड़ का पेड़ गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
ये हादसा रात करीब 12 बजे हुआ, जब अचानक मौसम में बदलाव हुआ। तेज हवा के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान मोतिगरपुर से सुल्तानपुर की ओर जा रही गाड़ी पर ढाबा के पास एक पेड़ टूटकर गिर गया। इस हादसे में बोलेरो का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें सवार लोग दब गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर जयसिंहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से पेड़ को हटाया गया। इस हादसे में बोलेरो सवार जयसिंहपुर क्षेत्र के बसायकपुर निवासी ओम प्रकाश वर्मा (55) और मोतिगरपुर क्षेत्र के रामपुर निवासी जितेंद्र वर्मा (42) की मौत हो गई। एसओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को सड़क किनारे हटा दिया गया ताकि यातायात बाधित न हो।