
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 20 अगस्त 2025:
यूपी के सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस ने एक युवती की हत्या के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इस दौरान पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उसकी पहचान दोस्तपुर निवासी मोहम्मद शमीम (28) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने दो दिन पहले 25 वर्षीय युवती की हत्या कर उसका शव अम्बेडकरनगर जिले के अकबरपुर क्षेत्र में मिरानपुर के पास रेलवे लाइन के पास लटका दिया था। सोमवार को शव बरामद होने के बाद पुलिस और जीआरपी ने जांच शुरू की।

एएसपी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार रात आरोपी शमीम दोस्तपुर चौराहे से कादीपुर की ओर जा रहा था। बेथरा नहर के पास पुलिस ने घेराबंदी की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक मृतका दोस्तपुर क्षेत्र की रहने वाली थी। वह तीन बहनों में से एक थी। उसके माता-पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। परिजनों ने 17 अगस्त को बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिवार का कहना था कि युवती प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण लेने घर से निकली थी, लेकिन प्रशिक्षण केंद्र तक नहीं पहुंची।
पुलिस की जांच में सामने आया कि युवती का संपर्क आरोपी मोहम्मद शमीम से था। हत्या के बाद से उसका मोबाइल फोन भी बंद था। फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।






