आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 2 सितंबर 2025 :
यूपी के सुल्तानपुर जिले के सपा सांसद राम भुआल निषाद को क्षेत्र से लापता बताकर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) प्रबुद्ध प्रकोष्ठ ने खास अंदाज से विरोध जताया। प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने सांसद के निर्वाचित होने के बाद उनके आफिस और प्रतिनिधि को खोजने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन भी सौंपा है।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते दाखिल हुए जेडीयू प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय ने मीडिया से रूबरू होकर अपनी बात कही। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक साल से अधिक का समय बीत गया है यहां से सांसद निर्वाचित होने के बाद राम भुआल निषाद ने क्षेत्र में कोई स्थाई कार्यालय नहीं खोला है और न ही कोई प्रतिनिधि मिलता है। ऐसे में जिले की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है।
एसपी को दिए गए पत्र में जेडीयू नेता ने लिखा कि सांसद राम भुआल निषाद के कार्यालय और प्रतिनिधि का कहीं पता नहीं चल रहा है। सपा कार्यालय से भी कोई जानकारी नहीं मिली। उन्होंने राष्ट्रपति से सांसद को निलंबित करने की मांग की है। साथ ही पुलिस अधीक्षक से सांसद की तलाश कर जनता की अदालत में पेश करने को कहा है।