लखनऊ, 26 अक्टूबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का विरोध- प्रदर्शन लगातार तेज होता जा रहा है। वे मंत्रियों व नेताओं के आवास का घेराव कर रहे हैं। शनिवार को बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास घेरने के बाद अभ्यर्थियों ने रविवार को बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व सीएम मायावती के बंगले को घेरकर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने शिक्षक भर्ती में आरक्षण में कथित भेदभाव का आरोप लगाते हुए “बहन जी न्याय करो, सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करो” और “PDA को न्याय दो” के नारे लगाए। उन्होंने अपनी मांगों से संबंधित एक पत्र भी बसपा के एक पदाधिकारी को सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इससे हाई सिक्योरिटी वाले स्थान पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया।
अभ्यर्थियों का आरोप है कि प्रदेश सरकार की सुप्रीम कोर्ट में लचर पैरवी के कारण उन्हें अब तक नियुक्ति नहीं मिल सकी है। वे कई वर्ष से नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।आगामी 28 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई निर्धारित है, जिसे लेकर अभ्यर्थियों ने सरकार से सशक्त और प्रभावी पैरवी की मांग की है।
इससे पहले शनिवार को अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव कर विरोध जताया था। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं तब तक आंदोलन जारी रहेगा।






