खेल डेस्क, 24 नवंबर 2025 :
आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। दिन के अंत तक साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 26 रन बना चुकी है। फिलहाल साउथ अफ्रीका की टीम भारत से 314 रन आगे है।

भारत की बढ़ीं मुश्किलें
वहीं भारत की टीम मुश्किल हालात में है। गेंदबाजी पहले से कमजोर दिखी और अब बल्लेबाजी भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए और भारत की पहली पारी सिर्फ 201 रन पर खत्म हो गई।
फॉलोऑन से बचा भारत
भारत को शुरुआत के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने अच्छा प्रदर्शन दिया, लेकिन उनकी विकेट जल्दी गिर गई। टीम पहले ही सीरीज में 0-1 से पीछे है और अब जीत ही बचाव का रास्ता है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने फॉलोऑन नहीं दिया और अपनी टीम को फिर से बल्लेबाजी के लिए भेजा, जिससे उन्होंने पहली पारी में 288 रन की बढ़त बना ली।
यानसेन की तेज़ गेंदबाजी ने मचाई धमाल
भारतीय बल्लेबाज पिच पर खेलने में असफल रहे। 95/1 से शुरू हुई पारी 122/7 तक पहुंची। साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल और कप्तान ऋषभ पंत जल्दी आउट हो गए। दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन ने छह विकेट झटके, वहीं मार्करम ने पांच शानदार कैच पकड़े।
निचले क्रम की साझेदारी ने थोड़ी राहत दी
वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने सात विकेट गिरने के बाद 72 रन जोड़कर टीम को संभाला। जायसवाल ने 58 और सुंदर ने 48 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे पाए। भारत अब कोशिश करेगा मैच ड्रॉ कराने की, लेकिन सीरीज बचाने के लिए जीत ही जरूरी है।1






