प्रमोद पासी
उन्नाव, 24 अक्टूबर 2025
एकतरफा प्रेम में अंधे युवक ने 17 वर्षीय किशोरी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना उस समय हुई जब किशोरी अपनी बुआ के साथ गंजमुरादाबाद चौकी से शिकायत दर्ज कराने के बाद घर लौट रही थी। रास्ते में रिश्ते के चचेरे भाई ने उसे रोककर वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया।
बांगरमऊ क्षेत्र के चिंगरपुरवा में रहने वाली किशोरी की फतेहपुर चौरासी के एक युवक से नजदीकी थी और वह फोन पर उससे बातचीत करती थी। यह बात पास में रहने वाले रिश्ते के चचेरे भाई राजेश को पसंद नहीं थी। आरोप है कि राजेश के पास दोनों की बातचीत के ऑडियो व कुछ वीडियो थे, जिनको वायरल करने की धमकी देकर वह किशोरी को लगातार दबाव में रखता था।
तीन दिन से दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा था। इसी शिकायत को लेकर किशोरी बुआ के साथ चौकी पहुंची थी। पुलिस ने लिखित तहरीर देने को कहा, लेकिन उसी दौरान भाई ने फोन कर कहा कि मामला घर पर निपटा लिया जाए। चौकी से लौटते समय गांव के प्रधान के नवनिर्मित घर के पास राजेश ने रास्ता रोककर किशोरी को बातचीत के बहाने अंदर बुलाया और चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी।
फोरेंसिक जांच में घर के अंदर खून के धब्बे मिले। खून धोने व झाड़ू लगाने के निशान भी पाए गए। इससे संकेत मिलते हैं कि हत्या घर के भीतर की गई और साक्ष्य मिटाने की कोशिश हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि किशोरी के शरीर पर सात गंभीर घाव पाए गए हैं। दाहिनी ओर का फेफड़ा फटने और गले पर गहरे घाव के चलते उसकी मौत हुई। पुलिस घटना के पीछे चुनावी रंजिश के एंगल पर जांच व आरोपी की तलाश कर रही है।






