
टिहरी गढ़वाल, 26 अगस्त 2025 :
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण एवं नवगठित पंचायतों की पहली बैठक की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। आगामी 29 अगस्त को सभी ब्लाकों में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए अधिकारियों को भी नामित कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश में जिले के सभी ब्लॉकों के क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ उप प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को 29 अगस्त को शपथ ग्रहण कराने एवं 30 अगस्त को पहली बैठक करने की तिथि तय की है।
इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष और सदस्यों का शपथ ग्रहण 1 सितंबर को होगा। वहीं जिला पंचायत की पहली बैठक 2 सितंबर को आयोजित की जाएगी। डीएम ने कहा है कि 29 अगस्त के दिन सभी ब्लाक के सभागारों में पंचायत प्रतिनिधियों को सुबह 11 बजे नामित अधिकारी शपथ ग्रहण कराएंगे।
क्षेत्र पंचायत प्रमुखों को शपथ दिलाने के लिए नामित अधिकारी-
– भिलंगना- बृजेश कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता, लघु सिंचाई
– चंबा- साक्षी शर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी
– देवप्रयाग- विजय देवराड़ी, मुख्य कृषि अधिकारी
– जौनपुर- संदीप कुमार, एसडीएम टिहरी
– जाखणीधार- मंजू राजपूत, एसडीएम धनोल्टी
– कीर्तिनगर- नीलू चावला, एसडीएम कीर्तिनगर
– नरेन्द्रनगर- असीष चन्द घिल्डियाल, एसडीएम नरेन्द्रनगर
– प्रतापनगर- पुष्पेंद्र सिंह चौहान, परियोजना निदेशक, डीआरडीए
– थौलधार- मो. असलम, जिला विकास अधिकारी






