
बाराबंकी, 8 मई 2025:
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में प्रेम और सामाजिक दबाव की एक दिल दहला देने वाली कहानी सामने आई है। शादी के दिन मंडप से अचानक गायब हुई दुल्हन शिल्पा (22) और उसके प्रेमी जितेंद्र के शव बुधवार सुबह गांव के बाहर आम के बाग में एक ही साड़ी के फंदे से लटके मिले। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

मामला मसौली थाना क्षेत्र के लालपुर मजरे भरथीपुर गांव का है, जहां शिल्पा की शादी 5 मई को तय थी। बारात प्यारेपुर सरैया से आई थी, लेकिन द्वार पूजा के दौरान दुल्हन अचानक लापता हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में शादी की इज्जत बचाने के लिए छोटी बहन से शादी करा दी।
करीब 36 घंटे बाद शिल्पा और जितेंद्र के शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। मौके से मिले चार पन्नों के सुसाइड नोट में शिल्पा ने आत्महत्या के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराते हुए लिखा, “हम जीते जी नहीं मिल सके, अब मर तो सकते हैं।” साथ ही, उसने परिवार पर तंज कसते हुए लिखा कि प्यार करना उनकी सबसे बड़ी गलती थी।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की जांच विशेषज्ञों से कराई जा रही है। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का माना जा रहा है, लेकिन जांच पूरी होने तक किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता।







