देहरादून, 8 अगस्त 2025 :
उत्तराखंड के देहरादून जिले में भिक्षावृति एवं बाल श्रम में जकड़े बच्चों को मुक्त कराकर शिक्षा से जोड़ने का प्रयास रंग ला रहा है। अब तक 57 बच्चों को भिक्षावृत्ति और बाल श्रम के दलदल से निकालकर स्कूल में एडमिशन कराया गया है।
जिले में भिक्षावृति एवं बाल मजदूरी उन्मूलन अभियान के प्रयास जिलाधिकारी के नेतृत्व में अभियान के तहत अमल में लाये जा रहे हैं। ऐसे बच्चों को रेस्क्यू कर माइक्रो प्लान के तहत साधु राम इंटर कॉलेज में आधुनिक इनेसेटिव केयर सेन्टर आधुनिक शिक्षा प्रणाली व अन्य क्रियात्मक गतिविधि से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। अब तक 57 बच्चों को माइंड रिफार्म कर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ते हुए स्कूलों में दाखिला दिया गया है।
वर्तमान में आधुनिक इंटेसिव केयर सेंटर में इन बच्चों को विशेषज्ञ शिक्षकों की देखरेख में रखा गया है। बच्चे इस सेन्टर में अपना भविष्य बदलने की ओर अग्रसर है। इन्हें यहां कम्प्यूूटर, संगीत, योगा, गेम्स, प्राजेक्टर के जरिये जानकारी दी जा रही है। सितम्बर से अब तक 300 से अधिक बच्चों को भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम से रेस्क्यू किया जा चुका है।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि बाल भिक्षावृत्ति व बाल मजदूरी रोकना हमारी सिर्फ अधिकारिक नही नैतिक जिम्मेदारी भी है। जिले को हर हाल में भिक्षावृत्ति, बालश्रम मुक्त करना है जिसके लिए जिला प्रशासन का निरंतर प्रयास जारी है। राजधानी में राज्य का पहला आधुनिक सुविधाओं से लैस इंटेसिव केयर सेंटर तैयार है। जिसमें माइक्रो प्लान के तहत बच्चों को विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।