
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 12 मई 2025:
यूपी के सुलतानपुर जिले में अखण्डनगर-गोड़बड़ी सड़क मार्ग पर संसार पट्टी गांव के पास बारातियों की कार बेकाबू होकर सड़क छोड़ खड्ड में जा गिरी। अंदर बैठे चार लोगों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। इसमें एक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।
आजमगढ़ से आये थे चार लोग, वापसी के समय हुआ हादसा
आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कुशवा निवासी 30 वर्षीय संजय कुमार विश्वकर्मा तीन अन्य लोगों के साथ वैगन आर कार से सुलतानपुर के असैथा बालचन पट्टी में आयोजित विवाह समारोह में आया था। देर रात सभी लोग बारात से वापस लौटने के लिए अपनी कार से रवाना हुए। गोड़बड़ी मार्ग पर इस समय मरम्मत कार्य चल रहा है। तेज रफ्तार कार सड़क पर पड़ी गिट्टियों के कारण असंतुलित हो गई। चालक ने कोशिश की लेकिन नियंत्रण छूट गया और कार खड्ड में जाकर पलट गई।
ग्रामीणों ने शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला
गांव के लोगों ने कार का शीशा तोड़ सभी को बाहर निकाला। संजय की मौके पर ही मौत हो गयी। बारात से लौट रहे लोगों की तेज रफ्तार वैगनार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी। हादसे में संजय की मौके पर ही मौत हो गई। घायल करण विश्वकर्मा (30 वर्ष), सुनील विश्वकर्मा (17 वर्ष) और अभिषेक विश्वकर्मा को अंबेडकर नगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।






