
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 13 मई 2025:
यूपी के सुल्तानपुर जिले में इसौली से सपा विधायक पर ट्रक ड्राइवर और उसके साथियों ने हमला करने की कोशिश की। आनन फानन पहुंची पुलिस को देख हमलावर फरार हो गए। सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट व असलहा छीनने की कोशिश का आरोप लगाते हुए को तहरीर दी है।
इसौली से सपा विधायक ताहिर खां के साथ हुई घटना
घटना बल्दीराय थाना क्षेत्र में सोमवार की रात हुई। इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा पर हैथना कला गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेकर वापस हो रहे थे। बल्दीराय क्षेत्र में ट्रक (आरजे 10जीबी 5062) ने काफिले में पीछे चल रही एक थार गाड़ी में ठोकर मार दी। गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में उस पर सवार लोग बाल बाल बच गए। काफिला रुका और सुरक्षाकर्मियों ने ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया।
ठोकर मारने के बाद साथियों के साथ किया हमला
सुरक्षाकर्मी शहमुद्दीन और शाहजहां खां का आरोप है कि ट्रक चालक बल्दीराय के ग्राम नटौली का रहने वाला दानिश है। उसने अभद्रता कर मारपीट की कोशिश की लेकिन विधायक ताहिर खां ने उसे क्षेत्रीय होने की बात कहकर सबको शांत करवा दिया। विधायक का काफिला आगे बढ़ा और पारा सेमरा मोड़ पर लोगों से मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ। इसी दौरान एक बार फिर दानिश अपने 20-25 साथियों के साथ वहां पहुंचा।
सुरक्षाकर्मियों ने दी तहरीर , विधायक ने की घटना की निंदा
सुरक्षाकर्मियों का आरोप है कि विधायक पर हमले की कोशिश में उसने उनसे मारपीट की और असलहा छीनने का प्रयास किया। डायल 112 आने पर हमलावर भाग खड़े हुए। पुलिस तहरीर लेकर जांच कर रही है। इस मामले में विधायक ने भी कहा कि आरोपियों द्वारा असंसदीय भाषा का प्रयोग कर सरकारी सुरक्षाकर्मियों से असलहा छीनने की कोशिश की गई। उन्हें यकीन है कि पुलिस कानून तोड़ने वालों पर कार्रवाई करेगी।






