
आगरा, 24 अगस्त 2025 :
यूपी के आगरा जिले में रुनकता के रेणुका धाम स्थित मंदिर में उमड़े श्रद्धालुओं की भीड़ में एक शवयात्रा फंस गई। परिजन दो घंटे तक भीड़ से निकलने के लिए जूझते रहे। काफी मशक्कत के बाद परिवार के दो लोगों ने अर्थी को कंधे से उठाकर सिर पर रखा और धीरे-धीरे जाम से बाहर निकले। इसके बाद बुजुर्ग का अंतिम संस्कार हो सका।
दरअसल शनि अमावस्या के दिन रेनुका धाम स्थित शनि मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। दोपहर करीब 12 बजे तक मंदिर मार्ग पर जाम के हालात बन गए। एक ओर गाड़ियों की कतार लगी थी तो दूसरे ओर श्रद्धालुओं की भीड़। मंदिर से लेकर मार्ग तक श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइनें लगी थीं। इसी दौरान पनवारी गांव के भारत सिंह (80) की अर्थी लेकर अंतिम संस्कार को जा रहे लोग जाम में फंस गए।
परिजन बार-बार रास्ता दिलाने की गुहार लगाते रहे लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। सब अपनी पूजा में व्यस्त रहे। इस दाैरान जब परिजन परेशान हो गए और कोई रास्ता नहीं सूझा तो उन्होंने अर्थी को कंधे से उठाकर सिर पर रखा और धीरे-धीरे भीड़ को पार किया और जाम से बाहर निकले। इसके बाद बुजुर्ग का अंतिम संस्कार हो सका। फिलहाल मंदिर कमेटी ने सूचना पर भी पुलिस व्यवस्था न होने की बात कही वहीं पुलिस ने सूचना मिलने से इंकार किया है।






